जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर राज्य सरकार ने राजकीय विश्वविद्यालयों के अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए 7वें वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करने की मंजूरी प्रदान की है। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के लिए इस आशय के आदेश शनिवार को जारी कर दिए गए। शेष रहे राजकीय विश्वविद्यालयों में भी यह आदेश तत्काल जारी करवाए जा रहे हैं।
इन विश्वविद्यालयों के अशैक्षणिक कर्मचारियों के वेतनमान 1 जनवरी 2016 से संशोधित किए जाएंगे। हालांकि संशोधित वेतनमान में वेतन स्थिरीकरण के कारण 1 जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2016 तक बकाया वेतन एवं भत्तों का भुगतान देय नहीं होगा।