जयपुर। रियो ओलम्पिक गेम्स के बाद लम्बे अंतराल के बाद जयपुर की अपूर्वी चंडेला ने नई दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित मास्टर्स मीट चैम्पियनषिप में आज गोल्ड मैडल जीतकर एक बार फिर अपना कौशल दिखाया।
10 मीटर एयर राइफल शूटर अपूर्वी ने 249.9 का स्कोर किया, जो 25 शॉट्स के फाइनल्स के नए फारमेट में एक नया रिकॉर्ड है। इसमें अंजुम मुद्गील और पूजा घाटकर ने क्रमशः सिल्वर व ब्राॅंज मैडल जीता।
गोल्ड जीतने के बाद अपूर्वी ने अपने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY