जयपुर। आॅस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम्स में 423.2 अंक प्राप्त कर जयपुर की अपूर्वी चंडेला को महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला। अपूर्वी ने ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। अपूर्वी ने आज कुल 225.3 अंकों प्राप्त किये। अपने अंतिम दो शॉट्स में मात्र 9.9 और 9.4 स्कोर प्राप्त कर अपूर्वी प्रतियोगिता में पिछड़ गई।
भारत की मेहुली घोष ने 247.2 अंक हासिल करके सिल्वर मेडल जीता। सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने शूट-आउट के माध्यम से गोल्ड मेडल जीता। मार्टिना और मेहुली ने टाई किया था। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर और खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर ने ट्वीट कर अपूर्वी को बधाई दी।