जयपुर। भाजपा के राष्टÓीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद राजमंदिर में पार्टी की आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की भी बैठक को संबोधित किया। शाह ने आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को साइबर योद्धा बताते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाए। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाए।
पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों को जनता तक पहुंचाए। साथ ही विपक्षी दलों के नकारात्मक हमलों को मुंहतोड़ जवाब दे। तीन महीने बाद चुनाव की रणभेरी बजने वाली है। ऐसे में सभी का दायित्व है कि वे अभी से जुट जाए और पार्टी को फिर से शानदार जीत दिलाए। शाह ने प्रदेश प्रतिनधियों व जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं और आमजन की भावनाओं को समझने और उनके अनुसार कार्य करने की नसीहत दी। शाह ने बैठकों के दौर के बाद सीएम राजे, मदन लाल सैनी, प्रभारी खन्ना समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से सुराज गौरव यात्रा, विधानसभा चुनाव, कार्यकारिणी में फेरबदल आदि के मुद्दों पर चर्चा की।