जयपुर.अार्म्स एक्ट केस में सलमान खान को हाज़िर होने के आदेश दिये हैं | सलमान खान को अवैध हथियार मामले में सीजेएम कोर्ट द्वारा बरी किया जा चूका था, परन्तु बाद में राज्य सरकार की ओर से जिला एवं सेशन न्यायालय में अपीली की गयी हैं | जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर ग्रामीण में कल अपील पर सुनवाई शुरू हुई | सलमान खान के अधिवक्ता को बीस हजार रुपये के जमानत मुचलके पेश करने के आदेश जारी किये गए | सुनवाई केलिए आज सलमान खान को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन सलमान खान कोर्ट नहीं पहुंचे. सलमान के अधिवक्ता आनन्द देसाई और हस्तीमल सारस्वत ने वकालतनामा पेश किया है| डीजे भगवानदास अग्रवाल ने आगामी छह जुलाई को सलमान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिये हैं वहीं जमानत मुचलके पेश करने के भी निर्देश दिये गये है.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) ने 18 जनवरी 2017 ने सलमान खान की मौजूदगी में फैसला सुनाते हुए कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो पाए हैं, ऐसे में उनको बरी किया जाता है| इसके बाद कोर्ट ने सलमान खान को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए पाबंद किया था| काले हिरण के शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स केस में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को बरी कर दिया था.

LEAVE A REPLY