जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अखनूर के बटला एरिया में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ। हमले में तीन मजदूरों की मौत हो गई। आर्मी ने कहा कि पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आतंकी अंधेरा का फ ायदा उठाकर भाग गए हैं। आतंकियों की तादाद 3 से 4 थी। जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स बॉर्डर पर रोड बनाने का काम देखती है। जिस कैंप पर हमला हुआ, वह एलओसी से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है। इस बीच एडमिनिस्ट्रेशन ने सुरक्षा के मद्देनजर अखनूर सब डिविजन के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के ऑर्डर दिए हैं। ऐसी आशंका है कि भागे हुए आतंकी किसी दूसरी जगह पर भी हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। 18 सितंबर के उड़ी हमले के बाद भारत की तरफ से एलओसी के पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों ने इंडियन आर्मी के कैंप और पोस्ट को कई बार निशाना बनाया।

LEAVE A REPLY