जयपुर। पदमावत फिल्म पर रोक लगाने को लेकर करणी सेना, राजपूत संगठनों और सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में राजपूत संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। भीलवाड़ा में करणी सेना के एक पदाधिकारी मोबाइल टावर जा चढा और जब तक फिल्म पर बैन नहीं लग जाता, तब तक टावर से उतरने के लिए मना कर दिया है। टावर के नीचे सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन उपेन्द्र सिंह को नीचे उतारने की समझाइश में लगे हैं।
जयपुर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म वितरकों और सिनेमा हॉल के मालिकों को फिल्म रिलीज नहीं करने के लिए चेताया, साथ ही गवर्नमेंट हॉस्टल से रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों युवक शामिल हुए। उधर उदयपुर के देवगढ़ कस्बे को बंद रखा गया। दूसरे जिलों में भी राजपूत संगठनों ने रैली निकाली और बैठक करके रणनीति तैयार की। करणी सेना फिल्म रिलीज की तारीख 25 जनवरी को जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर राजपूत संगठन तैयारियों में लगे हुए हैं। फिल्म वितरकों व सिनेमा मालिकों से मीटिंग कर रहे हैं।