श्रीनगर। कश्मीर के दक्षिणी इलाके शोपियां में आतंकियों ने एक भारतीय सेना के अफसर को अगवा कर उसे गोलियों से छलनी कर दिया। शव की पहचान लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के रुप में हुई। कुलगाम निवासी उमर फैयाज ने हाल ही 6 माह पूर्व भारतीय आर्मी को ज्वाइन किया था। जो जम्मू के अखनूर में तैनात थे। लेफ्टिनेट उमर फैयाज के पिता किसान थे और कुछ समय तक स्वयं का बिजनेस भी किया। वे नेशनल डिफेंस एकेडमी के कैडेट भी रहे तो एक अच्छे हॉकी खिलाड़ी के रुप में भी पहचाने जाने लगे। उन्हें एनडीए में हॉकी टीम की कमान बतौर कप्तान मिली हुई थी। पुलिस ने बताया कि वे अपने मामा की बेटी की शादी में शिरकत करने छुट्टी पर आए थे। जहां रात को आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया। फिलहाल पुलिस व सेना मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर किन परिस्थितियों में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को गोलियों से छलनी किया गया।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।