नई दिल्ली| अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार सीमा पर सोमवार को विशेष बलों के अभियान में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के एक उग्रवादी की मौत हो गई और एक सैनिक घायल हो गया। भारतीय सैन्य सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
लोंगडिंग जिले में एनएससीएन खापलांग उग्रवादियों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान एक एके-56 राइफल और 200 गोलियां बरामद की गई हैं। सूत्रों ने कहा कि अभियान सुबह शुरू हुआ जो अंतिम सूचना मिलने तक जारी था। सूत्रों ने कहा कि यह सेना द्वारा सीमा पार किया गया हमला (क्रास बॉर्डर स्ट्राइक) नहीं है।