Arrested bribe of Rs 50,000 from contractor instead of bill payment

इंदौर। मध्यप्रदेश के खरगोन स्थित जिला मुख्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सब इंजीनियर को भवन निर्माण ठेकेदार से आज 50,000 रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (लोकायुक्त दस्ता) दिलीप सोनी ने बताया कि बोर्ड की तकनीकी शाखा में पदस्थ सब इंजीनियर नरेंद्र बागदरे को ठेकेदार रितेश पाटीदार से कथित घूस लेते वक्त उसके सरकारी दफ्तर के बाहर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पाटीदार ने खरगोन जिले में मंडलेश्वर और बबलाई की कृषि उपज मंडियों में भवन निर्माण से जुड़े काम किये थे। इनके बदले उसे बोर्ड की ओर से 18 लाख रुपये का भुगतान किया जाना था। सरकारी अधिकारी भुगतान कराने के बदले पाटीदार से लगभग 2.5 प्रतिशत की “दर” पर 50,000 की कथित घूस ले रहा था। ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस के जाल में फंसे सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।

LEAVE A REPLY