नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में खुद को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का अधिकारी बताकर रुपये ऐंठने के लिए कोचिंग संस्थानों पर कथित रूप से छापेमारी करने के मामले में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कल पुलिस को सूचित किया गया कि कुछ लोग उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुभाष प्लेस में एक कोचिंग संस्थान में छापेमारी के लिए घुसे हैं।
पुलिस ने बताया कि उनमें से दो लोगों से यूजीसी का कार्डबरामद किया गया लेकिन वे फर्जी निकले। उन्होंने बताया कि एक महिला मौके से भागने में सफल रही लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शेष सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया।