जयपुर। युवा मामले व खेल विभाग मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन करेगी जिससे स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन मिले। चांदना मंगलवार को दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय ‘राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम, की थीम ”तलाश कला जगत के उभरते युवा सितारो की” थी।
चांदना ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय कलाकारों को उत्कृष्ट मंच दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में राज्य सरकार प्रदेश में आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल कराने पर विचार कर रही है। फेस्टिवल के माध्यम से लोक कलाकारों को मंच मिलेगा जिससे वे अपनी प्रतिभा को विश्वस्तरीय अनुभवी कलाकारों के समक्ष रख सकेंगे।
उन्होंने  कहा कि विभाग द्वारा प्रयास किया जाएगा कि जयपुर में आर्ट एंड कल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना  हो। इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से स्थानीय प्रतिभा को निखरने का मौका मिलेगा। साथ ही, यहां के कलाकारों को भविष्य में कला क्षेत्र में नौकरी के सुलभ अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा ही राज्य का प्रत्येक क्षेत्र लोक कलाओं से परिपूर्ण हैं और इन्हें संबल देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। समारोह के अंत में चांदना द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। उन्होंने सभी विजेताओं को आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजस्थान का गौरव बढ़ायें।
राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया ने इससे पहले चांदना का स्वागत किया और दो दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के बारे में उन्हे अवगत कराया । उन्होंने बताया कि महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके माध्यम से प्रदेश की कई लोक कलाओं का प्रदर्शन हुआ और इन्हें संबल मिला।

LEAVE A REPLY