Prime Minister made a survey of Bihar flood affected areas, 500 million aid
Prime Minister made a survey of Bihar flood affected areas, 500 million aid

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि बिहार में शराबबंदी अब खत्म नहीं होगी। शराबबंदी लागू रहेगी, चाहे कोई कितना भी प्रयास कर लें। शराबबंदी से बिहार खासकर महिलाओं को फायदा हुआ है। अपराध कम हुए हैं। सामाजिक सुरक्षा और स्तर ऊंचा उठने लगा है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पटना के महावीर अस्पताल के स्थापना दिवस पर यह घोषणा करते हुए कहा कि मेरे जीते जी शराबबंदी खत्म नहीं होगी। बिहार में अवैध शराब कारोबारियों को छोडऩे वाले नहीं है। उन्हें बिहार से खदेड़ कर दम लेंगे। शराबबंदी को बिहार में खूब समर्थन मिल रहा है। खासकर महिलाएं इससे काफी खुश है। अपराध घटने लगे हैं। आर्थिक स्थिति परिवार की सुधरने लगी है। जो अब भी इस गौरखधंधे में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, वो कितना ही बड़ा आदमी क्यों नहीं हो।

LEAVE A REPLY