– साध्वी यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम दोषी, हाथ जोड़कर खड़े रहे कोर्ट में
जयपुर। साध्वी यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम को दोषी करार देते ही सीबीआई कोर्ट पंचकूला में मौजूद बाबा राम रहीम निराश हो गए। जस्टिस जगदीश सिंह के दोषी करार देते ही बाबा राम रहीम के चेहरे के भाव बदल गए, जहां कुछ देर पहले तक उनके चेहरे पर खुशी दिख रही थी। फैसला आते ही वह गायब हो गई और उनकी आंखें भर गई। कुछ देर बाद आंखों से आसूं छलक पड़े। इससे पहले कोर्ट में जाते ही उन्हें कठघरे में खड़ा किया। जब जज जगदीश सिंह ने फैसला सुनाना शुरु किया तो वे हाथ जोड़कर खड़े हो गए।
कोर्ट ने दोषी करार का फैसला सुनाया तो उनकी आंखों से आसूं छलक पड़े। जैसे ही कोर्ट के बाहर बाबा के समर्थकों को दोषी करार देने की सूचना मिली वहां भी निराशा फैल गई। बहुत भक्त रोने लगे। खासकर महिलाएं चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी। कुछ देर बाद यह निराशा हिंसा में तब्दील हो गई और समर्थकों ने पुलिस, मीडिया और लोगों पर पथराव व धारदार हथियारों से हमला शुरु कर दिया। कई लोगों के मरने की सूचना है। मीडियाकर्मियों पर हमले किए जा रहे हैं। आगजनी से पंचकूला क्षेत्र जल उठा। हालांकि पुलिस व पैरा मिलिट्री जवान हिंसा पर उतारु लोगों को काबू करने में लगे हैं।