
जयपुर। नाबालिग से यौन शोषण मामले में आरोपी आसाराम बापू व अन्य चारों आरोपी फैसला सुनने के लिए सुबह दस बजे जोधपुर सेन्ट्रल जेल पहुंच गए। जेल में एसटी-एससी कोर्ट में अस्थायी जेल बनाई गई है। फैसला सुनने से पहले आसाराम बापू ने बैरक में भगवान की पूजा अर्चना की।
तड़के से ही आसाराम बापू पूजा अर्चना में लगे रहे। करीब दस बजे उन्हें जेल जाया गया। दूसरे चारों आरोपी को भी पुलिस जेल स्थित कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट में आसाराम हाथ जोड़कर जज के सामने खड़े रहे। वे लगातार मंत्र का जाप करते दिखे। उनके चेहरे पर फैसला का भय साफ दिखाई दिया। उधर, कोर्ट का फैसला आसाराम बापू के पक्ष में आए, इसके लिए बापू के समर्थक व भक्त आज सुबह से ही पूजा अर्चना में लगे हुए थे। जोधपुर, जयपुर समेत देशभर में फैले सैकड़ों आश्रमों में हजारों भक्त मौजूद रहे।
वे बापू की रिहाई के लिए भगवान की पूजा करते रहे। कुछ भक्त रोते हुए ईश्वर से रिहाई की प्रार्थना भी करते दिखे। उधर, कुछ समर्थक आसाराम का फैसला जानने के लिए जोधपुर सेन्ट्रल जेल के पास पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके हाथों में फूल मालाएं थी और वे बापू के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।