जयपुर। काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा के बाद एक्टर सलमान खान को जेल में दुष्कर्म केस में आरोपी आसाराम बापू की बैरक के पास रखा गया। आसाराम बापू की आज जोधपुर डीजे कोर्ट में तारीख पेशी पर मीडिया से उन्होंने कहा कि सलमान खान जोधपुर जेल में उनके मेहमान रहे हैं। यह ईश्वर की लीला है कि उन्हें जमानत मिल गई। उन्होंने यह भी कहा कि वे बैरक में आते-जाते वक्त सलमान खान से मिले थे।
सलमान अच्छे इंसान है। यह भगवान की लीला है कि वे भी जेल में है और में भी। आसाराम बापू ने सलमान खान को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की, साथ ही यह भी कहा कि उनके मामले में भी सुनवाई पूरी हो चुकी है। 25 अप्रेल को विशेष अदालत एसटी-एससी मामले में फैसला देगी।
गौरतलब है कि आसाराम बापू करीब पांच साल से दुष्कर्म केस में जोधपुर जेल में है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें जमानत का लाभ नहीं मिल पाया। वे बैरक नम्बर एक में ठहरे हुए हैं, जहां पहले सलमान खान को सजा होने पर ठहराया गया था। इस बार सलमान को बैरक नम्बर दो में रखा गया है। जो एक-दूसरे से सटी हुई है।