जयपुर । राजस्थान स्थित अलवर के एक नामचीन बाबा रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती की एफआइआर अलवर पुलिस के पास आ गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुछ पुलिस वालों को महाराज के आश्रम पर भी भेजा गया है। फलाहारी महाराज अलवर में दिव्य धाम आश्रम चलाते हैं। यहां एक वेद विद्यालय और मंदिर भी है। महाराज के भक्तों की संख्या काफी है। महाराज पर आरोप लगाने वाली युवती जयपुर में विधि की पढ़ाई कर रही है। महाराज की सिफारिश पर इस युवती ने कहीं इंटर्नशिप की और इसके लिए मिला मानदेय अर्पित करने के लिए ही वह महाराज के पास गई थी। घटना अगस्त की बताई जा रही है, लेकिन युवती ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। हाल में गुरमीत राम रहीम का मामला सामने आने के बाद युवती की हिम्मत बढ़ी और उसने अपने परिजन को इस बारे में जानकारी दी। परिजन ने बिलासपुर में मामला दर्ज कराया। अलवर के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश का कहना है कि हमारे पास बिलासपुर से रिपोर्ट आई है। वहां की पुलिस ने प्राथमिक जांच पूरी कर ली है और अब हम आगे की जांच करेंगे।