जयपुर। तीन दिन की मशक्कत, मंत्रणा और चिंतन के बाद आखिरकार राजस्थान को मुख्यमंत्री मिल गए। कांग्रेस आलाकमान ने दो बार सीएम रहे अशोक गहलोत को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की। साथ ही पीसीसी चीफ सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के लिए राजी किया। गहलोत के सीएम और पायलट के डिप्टी सीएम बनने की घोषणा के बाद समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई। दोनों के आवास पर हजारों समर्थक पहुंच गए और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचने लगे।
साथ ही देर रात तक जमकर नारेबाजी भी की। अशोक गहलोत अपने निवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद समर्थकों से मुलाकात की। बहुत से विधायक भी गहलोत से मिलने पहुंचे और राजस्थान भर से कई पदाधिकारियों ने भी मुलाकात करके सीएम पद की बधाई दी। प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों ने भी गहलोत को सीएम बनने की बधाई दी। इनसे मुलाकात के बाद वे घर के सदस्यों से मिले। अशोक गहलोत ने माता-पिता के चित्र पर फूल माला अर्पित करके नमन किया।
घर के सदस्य भी गहलोत को देख प्रफुल्लित हो गए। हालांकि सीएम नाम की घोषणा के साथ ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। दूरदराज के पारिवारिक सदस्यों ने घर पहुंचकर बधाई दी। रात को गहलोत पहुंचे तो बेटी ने आरती की। गहलोत पोती से मिले तो पोती कास्वनी गहलोत ने कहा कि दादाजी आप जादूगर है। आपने फिर जादू दिखा दिया। मीडिया ने पूछा कभी दादाजी ने आपको जादू दिखाया तो तपाक से बोली हां, एक बार दादाजी ने टीवी का रिमोट गायब कर दिया था। हर किसी के चेहरे पर खुशी थी। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।