जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की घोषणा हो गई है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत होंगे। पार्टी हाईकमान ने इनके नाम की घोषणा कर दी है। सीएम पद की घोषणा होते ही विधायकों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने बधाई देना शुरु कर दिया है। कल सीएम पद की रायशुमारी के लिए पीसीसी में विधायकों की बैठक हुई। इसमें राष्टÓीय संगठन महामंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट और पूर्व पीसीसी चीफ सीपी जोशी ने एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया, जिसमें सीएम पद की घोषणा का जिम्मा पार्टी हाईकमान पर छोडऩे का फैसला किया।
सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया। पर्यवेक्षक वेणुगोपाल ने इस प्रस्ताव के बारे में पार्टी हाईकमान को अवगत कराया। जिसके बाद सीएम चेहरे को लेकर कवायद शुरु हो गई। हालांकि अंदरखाने सचिन पायलट, सीपी जोशी, अशोक गहलोत आदि दावेदार भी सीएम के लिए अपनी लॉबिंग में लग गए। विधायकों की संख्या बल के आधार पर भी एक दावेदार ने पर्यवेक्षक को ताकत दिखाई तो दूसरे ने पांच साल की मेहनत और सत्ता वापसी को आधार बताते हुए सीएम पद की लॉबिंग की है। सुबह से शाम सात बजे तक सीएम पद को लेकर जबरदस्त सस्पेंस बना रहा। कभी अशोक गहलोत तो कभी सचिन पायलट का नाम उभरता रहा। समर्थक भी पीसीसी के बाहर अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे।
शाम तक गहमागहमी का माहौल रहा। हालांकि कल घोषणा नहीं हो सकी. आज अशोक गहलोत के नाम की घोसना हुई तो उनके निवास और पीसीसी में जश्न शरू हो गया.पीसीसी मुख्यालय पर हजारों कार्यकर्ता जमा रहे और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट जयपुर रवाना हो गए हैं. जयपुर में सीएम के नाम की घोसना की जाएंगी. शाम को प्रेसvatra रखी हे. अशोक गहलोत के निवास पर सुरक्षा बढ़ा दी हे.