samaanaantar sarakaaron
pm modi ajmer

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदललाल सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा नेताओं को जेल में बंद कर देने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की धमकी से डरने वाले नही है पार्टी किसानों, नौजवानों के मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

सैनी ने कहा कि भाजपा ने किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर आंदोलन किया और 8 फरवरी को किसानों से सरकार की वादा खिलाफी पर जेल भरो आंदोलन प्रस्तावित है मुख्यमंत्री किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल में ही बन्द करने की धमकी देकर आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहें है लेकिन वो ये भुल रहे कि हम वो पार्टी है जिसने कांग्रेस द्वारा देश में लगाये गये आपातकाल के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, हमारे नेता कार्यकर्ता महिनों तक जेलों में बंद रहे पर ना डरे ना झुके, और जनता के साथ से सरकार को झुकाय।

सैनी ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर मुख्यमंत्री प्रदेश में एक नये आपातकाल की नींव रख रहे हैं, जनता ने 73 विधायक जीता कर भाजपा को एक मजबुत विपक्ष बनाया है और हम अपने विपक्ष के धर्म का पालन करेंगे। जनता के मुद्दे को लेकर सड़क और सदन में संघर्ष करते रहेगें।
सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह धमकी की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, उम्मीद है कि अशोक गहलोत इस पर माफी मांगेंगे।

LEAVE A REPLY