1 lakh tivar followers of former Chief Minister Ashok Gehlot

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई के जयपुर दौरे को लेकर कांग्रेस ने हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अशोक गहलोत ने पीएम दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। दौसा में सैनी समाज के एक कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने आज मीडिया से कहा कि पीएम दौरे पर सरकार जनता का पैसा बहा रही है। भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ता नहीं मिले तो लालच देकर भोले-भाले लोगों को लाने में जुटी है सरकार।

राज्य की सरकार और प्रशासन दस-पन्द्रह दिन से सिर्फ पीएम दौरे की तैयारियों में लगा हुआ है। जनता के कामों पर कोई ध्यान नहीं है। कलक्टर से लेकर निचले स्तर के कर्मचारी लाभार्थियों के लाने-ले-जाने की कवायद में लगे हुए हैं और जनता परेशान हो रही है। पूरी सरकार व प्रशासनिक अमला लोगों को लाने-ले-जाने, खाने-पीने, ठहराव की व्यवस्था में लगा हुआ है। यह एक तरह से जनता के पैसे की बर्बादी है।

उधर, गहलोत के इस बयान के बाद भाजपा ने भी गहलोत व कांग्रेस पर तीखे हमले बोले हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, परिवहन मंत्री युनूस खान, राजेन्द्र राठौड़ ने मीडिया के सामने गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में पांच दशक तक कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन भी गरीब, वंचित और जनता का ख्याल नहीं रखा। पीएम मोदी ने लाखों-करोड़ों लोगों को आवास, रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा का सपना पूरा किया है तो कांग्रेस को यह सहन नहीं हो रहा है। सीधे लाभार्थियों से संवाद से कांग्रेस के पेट में बल पड़ रहा है। इसके चलते कांग्रेस नेता सिर्फ अनर्गल बयान देने में लगे हैं, लेकिन जनता कांग्रेस की करनी कथनी को समझ चुकी है।

LEAVE A REPLY