resler, Bajrang Poonia, finalists, Asiad, India, hopes, gold, sushil kumar, out
resler, Bajrang Poonia, finalists, Asiad, India, hopes, gold, sushil kumar, out

जयपुर। एशियाड के पहले दिन बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया है। जयपुर की अपूर्वी चंदेला ने भी कास्य पदक जीता है। हालांकि रेसलर सुशील कुमार के एशियाड में पदक जीतने का सपना टूट गया है। बजरंग पूनिया ने ६५ किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जापान के तकातानी डियाची को पटखनी दी है। बजरंग पूनिया के दांव-पेंचों के सामने डियाची असहाय नजर आए और जल्द ही मैच से हाथ धो बैठे।

बजरंग पूनिया ने भारत को पहला गोल्ड कुश्ती में दिलाया है। इसी तरह अपूर्वी चंदेला ने साथी शूटर के साथ मिलकर भारत को कास्यं पदक दिलाया। हालांकि रेसलर सुशील कुमार से एशियाड में पदक जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई। ७४ किलोग्राम भार वर्ग में सुशील कुमार क्लावी वर्ग में ही हार कर बाहर हो गए हैं।

सुशील कुमार दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुके हैं। एशियाड में उनसे पदक की उम्मीदें थी। आज के खेल में २९ स्वर्ण पदक दांव पर लगे हुए हैं, जिसमें भारत को स्वीमिंग में सवर्ण पदक मिलने की उम्ीदें है।

LEAVE A REPLY