जयपुर। कोटा और झालावाड़ एसीबी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झालावाड़ में कार्यरत सहायक वाणिज्य कर आयुक्त कपिल डी असारसा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सहायक वाणिज्य कर आयुक्त कपिल डी असारसा ने व्यापारी से टैक्स और पेनल्टी कम लगाने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। वह गुरुवार को व्यापारी से दस हजार रुपए पहले ही ले चुका था।
एसीबी के अनुसार सहायक वाणिज्य कर आयुक्त कपिल डी असारसा के खिलाफ झालावाड़ के व्यापारी सौरभ अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।