At least 50 people die in suicide attack in Nigeria

कानो। उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के एक मस्जिद में हुये एक आत्मघाती हमले में आज कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी। हमले का संदेह बोको हरम के जिहादियों पर है।आदामावा राज्य की राजधानी से करीब 200 किलोमीटर (125 मील) की दूरी पर मुबी के उंगुवार शुवा इलाके में मदीना मस्जिद में आज तड़के नमाज के दौरान विस्फोट की यह घटना हुयी।

अदामावा राज्य की पुलिस के प्रवक्ता ओथमन अबुबाकर ने बताया, ‘‘मुबी के उंगुवार शुवा इलाके की मदीना मस्जिद में सुबह की नमाज के वक्त हुए विस्फोट में अब तब कम से कम 50 लोग मारे गये हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘कई लोग घायल हो गये। हमारे पास अभी आंकड़े नहीं है क्योंकि उनका कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।’’ प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यह एक (आत्मघाती) हमला था । हमलावर श्रद्धालुओं के बीच मिला हुआ था। वह नमाज अदा करने वाले कई लोगों के साथ मस्जिद में आया था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जिस समय नमाज अदा की जा रही थी उसी समय उसने विस्फोट कर दिया।’’ जिम्मेदार व्यक्ति या संस्था के बारे में पूछे जाने पर अबुबाकर ने कहा, ‘‘हम सभी इस तरह के हमलों के बारे में जानते हैं। हम किसी एक के बारे में संदेह नही व्यक्त कर रहे हैं लेकिन हम जानते हैं कि ऐसे हमलों के पीछे किसका हाथ है।’’ एएफपी चंदन सुजाता उमा विवेकानन्द कानो वि40 1121 1824 कानो

LEAVE A REPLY