शेरगढ़। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के वक्त 3-3 मंत्रियों को पैसा लेते हुए टीवी पर पूरे देश ने देखा था। उस समय कितना भ्रष्टाचार था, यह किसी से छिपा नहीं है। हमारी सरकार ने भामाशाह योजना के माध्यम से सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में देना शुरू कर भ्रष्टाचार खत्म किया। राजे ओसियां और शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शेखाला गांव में आयोजित विशाल जनसभाओं में बोल रही थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को शायद पता नहीं कि जब से वे राजनीति में आई हैं तब से लोगों के बीच रहकर वे उनकी तकलीफे दूर कर उनके आंसू पोछने का काम कर रही है। सरकार बनते ही संभाग स्तर पर ’सरकार आपके द्वार’, उसके बाद जिला स्तर पर ’आपका जिला-आपकी सरकार’ और फिर विधानसभा स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी पीड़ा दूर करने का प्रयास किया है। कांग्रेस के पास काम नहीं, सिर्फ झूठी बातें मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ और जनता में भ्रम फैलाकर कांग्रेस पहले हुकूमत पाने में कामयाब हो जाती थी, लेकिन जनता अब समझ गई है। वो जान गई है कि इनके पास काम नहीं, सिर्फ झूठी बातें हैं।
उन्होंने कहा कि वे सांसद थी तब झालावाड़ में पद यात्रा, प्रदेश की राजनीति में आई तब 2003 में परिवर्तन यात्रा, 2013 में सुराज संकल्प यात्रा और वर्तमान में राजस्थान गौरव यात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रदेश का चप्पा-चप्पा छाना है, लोगों की तकलीफंे समझकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया है। राजस्थान आज गौरवशाली प्रदेश, इसीलिए गौरव यात्रा राजे ने कहा कि कांग्रेस कहती है हम किस बात की गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। क्या कांग्रेस को पता नहीं राजस्थान आज गौरवशाली प्रदेशों की श्रेणी में है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसे क्षेत्रों में हमारी सरकार ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
पूरे 50 सालों में कांग्रेस राजस्थान में सिर्फ पांच मेडिकल काॅलेज खोल पाई। हमने इन पांच सालों में सात मेडिकल काॅलेज खोल दिए हैं। कांग्रेस के समय में स्कूल थे तो टीचर नहीं थे। टीचर थे तो बच्चे नहीं थे और बच्चे थे तो स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही थी। हमने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया तो आज प्रदेश 26वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया। कांग्रेस के समय में अध्यापकों के 50 प्रतिशत पद खाली थे। हमने शिक्षकों की भर्ती की, उसके बाद आज अध्यापकों के सिर्फ 20 प्रतिशत पद खाली रह गये। बहुत जल्दी ही अध्यापकों की और भर्ती की जा रही है। उसके बाद राजस्थान में अध्यापकों के सिर्फ 2 प्रतिशत पद खाली रह जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राजस्थान विकास की दृष्टि से कई क्षेत्रों में देश में नम्बर वन है। चाहे स्किल डवलपमेंट हो या महिला को परिवार का मुखिया बनाने वाली भामाशाह योजना। चाहे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हो या प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम। अन्नपूर्णा भंडार योजना हो या किसान ऋण माफी योजना।
इन सब योजनाओं में राजस्थान देश में अग्रणी स्थान बनाकर एक गौरवशाली प्रदेश बना है। यह गौरव यात्रा हम इसीलिए निकाल रहे हैं।उनके पास नहीं थी विकास की इच्छाशक्ति राजे ने ओसियां में कहा कि एक मुख्यमंत्री कहा करते थे कि उनकी सरकार के पास पैसे नहीं हैं, जबकि वास्तव में उनके पास इच्छाशक्ति नहीं थी। दूसरी ओर, हमारी सरकार है जो अपनी इच्छाशक्ति के बल पर कहीं से भी व्यवस्था करें, विकास के लिए पैसे की कमी कभी नहीं होने देती। उन्होंने कहा कि पहले काॅलेज की घोषणा हो जाती थी, लेकिन बिल्डिंग के लिए पैसा नहीं देते थे और काॅलेज किसी धर्मशाला या प्राइमरी स्कूल में चलता रहता था। हमने ओसियां में काॅलेज की घोषणा की, तो भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये भी दिए। काॅलेज की बिल्डिंग भी बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि तरक्की का राजस्थान बनाना है, एक सुन्दर और विकसित राजस्थान बनाना है, अपने सपनों का राजस्थान बनाना है तो भाजपा के साथ चलें, भाजपा के साथ बढे़ं। राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनायें। श्रीमती राजे ने ओसियां में आयोजित सभा में तिंवरी-मथानिया-ओसियां-भोलालगढ़ पेयजल परियोजना के लोकार्पण सहित 499 करोड़ रूपये और शेखाला में आयोजित सभा में 105 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।