Youth-Killed

जयपुर। एटीएस राजस्थान और किशनगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार तस्करों से डेढ़ किलो अफीम जब्त की गई है। इस मामले में चार जनों को अरेस्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चार जने किशनगढ़ में अफीम लेकर आए हैं और वे इसे बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।

सूचना पर एटीएस और किशनगढ़ पुलिस ने दबिश देकर तस्करों को पकड़ा। उनके वाहनों की तलाशी ली गई, तो उसमें डेढ़ किलो अफीम मिली। तीन आरोपी मध्य प्रदेश के और एक शाहपुरा भीलवाड़ा का बताया जा रहा है। पुलिस उनसे पूछताछ में लगी है कि वे अफीम कहां से लाए और किसे बेचने वाले थे। नारकोटिक्स एक्ट में मामला दर्ज करके चारों को गिरफ्तार कर लिया है। बोलेरो और स्कोडा गाड़ी जब्त कर ली है।

LEAVE A REPLY