पॉडगोरिका.यूरोपीय देश मॉन्टेनीग्रो की राजधानी पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर में एक संदिग्ध ग्रेनेड फेंकने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। मॉन्टेनीग्रो की सरकार ने आज यह जानकारी दी। सरकारी टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, ‘‘मॉन्टेनीग्रो के पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक उपकरण की मदद से आत्महत्या कर ली। उससे ठीक पहले व्यक्ति ने एक विस्फोटक उपकरण फेंका था।’’
उन्होंने कहा कि वह विस्फोट उपकरण संभवत: हथगोला था। हालांकि एएफपी के संवाददाता को मौके पर कोई नुकसान नजर नहीं आया। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। सरकार के अनुसार, हमलावर ने एक खेल केन्द्र के पास बने चौराहे से अमेरिकी दूतावास में एक विस्फोटक उपकरण दूतावास परिसर के भीतर फेंका।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘‘अमेरिकी दूतावास परिसर में हमले’’ की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ‘‘अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस के साथ करीबी सहयोग कर रहें हैं।’’क्रीडा केन्द्र के एक सुरक्षा गार्ड ने नाम ऊजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि उसने एक के बाद एक दो धमाके सुने।
उसने बताया, ‘‘पुलिस तुरंत आ गयी और एक व्यक्ति का शव ले कर गयी।’’ करीब साढ़े छह लाख की आबादी वाला यह यूरोपीय देश पिछले ही वर्ष नाटो में शामिल हुआ है।