नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात दौरे के दौरान हुए हमले की गूंज सुनाई दी। लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले को उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस पर नाराज कांग्रेसी सांसदों ने जमकर हंगामा किया।
राजनाथ सिंह बोले कि पत्थर किसी पर भी चले, वो निदंनीय है। राहुल गांधी ने लगातार सुरक्षा मापदंडो का उल्लंघन किया, गाड़ी से उतरकर वे बार-बार लोगों से मिल रहे थे। यह पहला अवसर नहीं है जब राहुल ने सुरक्षा मापदंडो को नजरअंदाज किया हो, विगत दो सालों में वे 100 बार सुरक्षा मापदंडों का खुला उल्लंघन कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कटाक्ष भी किया और कहा कि विदेश दौरे के दौरान राहुल एसपीजी क्यों नहीं ले जाते हैं वे वहां क्या छिपाना चाहते हैं? राहुल गांधी ने अधिकारियों की बात नहीं मानी और सुरक्षा मानकों को तोड़ा। राहुल को जो गाड़ी उपलब्ध कराई गई वे उसमें नहीं बैठे। फिर भी गुजरात सरकार मामले की जांच करा रही है, एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुरक्षा संबंधी सुझावों का पालन राहुल को करना चाहिए था। गृहमंत्री ने कहा कि पत्थर किसी पर भी चले, वो निंदनीय है। प्रश्नकाल से पहले कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडग़े ने गुजरात में राहुल पर हमले का मामला उठाया। लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस मामले में कोई भी चर्चा नहीं की जाएगी। सिर्फ जिक्र करने की अनुमति दी है। इस दौरान हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।