ias Sahiram Meena
ias Sahiram Meena
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को कार्रवाई करते हुए बस्सी रेलवे स्टेशन रोड के पास 5 बीघा जेडीए स्वामित्व एवं गैर मुमकिन नाले की भूमि तथा 8 बीघा निजी कृषि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल की सड़कों एवं अन्य अतिक्रमणों को हटाकर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 13 में बस्सी रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित जेडीए स्वामित्व की भूमि खसरा नं 873, 813 व गैर मुमकिन नाला भूमि ख नं. 824 की लगभग 5 बीघा भूमि एवं निजी कृषि भूमि पर कुल  7-8 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने के लिए बनाई गई ग्रेवल रोड को जेसीबी से ध्वस्त किया गया एवं नाले में बड़े-बड़े पाईप डालकर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उन्होंने बताया कि पाटे गये नाले को भी खोला गया एवं अतिक्रमियों से वसूली के साथ उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई के दौरान थाना एवं वृत्त बस्सी का जाब्ता मौजूद था।

LEAVE A REPLY