AU Bank Jaipur Marathon
AU Bank Jaipur Marathon

जयपुर. देश की सबसे बडी एयू बैंक जयपुर मैराथन में सिर्फ आज का दिन (शनिवार) बीच में है। रविवार सुबह 4 बजे से न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच मैराथन का बिगुल बजेगा। इसके बाद 9 बजे तक शहर में सिर्फ जयपुर मैराथन की बातें होगी। जयपुराइटस दौड़ते कदमों के उत्सव को मनाएंगे।

इससे पहले एयू बैंक जयपुर मैराथन के प्री-इवेंट में शुक्रवार को महाराजा कॉलेज ग्राउंड में मैराथन विलेज बसा। यहां पर जयपुर दोपहर 12ः15 बजे जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल फेस्ट की शुरुआत हुई। इनोग्रेशन चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, आयोजक सुरेश मिश्रा, जयपुर महापौर विष्णु लाटा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चैयरमेन अनुप बरतरिया, एयू बैंक के ग्रुप हैड मनोज टिबेरवाल, और शकुन ग्रुप के जे.डी. माहेश्वरी ने उद्घाटन किया।

वहीं, सुबह 10 बजे मेरा पेशेंट एप की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 5 मिनट देश के नाम थीम पर मैक्सिमम मैसेज ऑन बुलेटिन बोर्ड अटेम्पट किया गया। इसमें जयपुराइट ने दिनभर देश के नाम सन्देश लिखकर बोर्ड पर चस्पा किए। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को दिनभर मैराथन में रजिस्ट्रेशन कराने आये रनर को बिब नंबर और किट वितरित किए गए।

-शाम को 31 रनर्स को दए गए जयपुर रनर्स अवार्ड
आयोजक संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि रनर्स और रन प्रमोटर्स को जयपुर रनर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनमें–
आउट स्टैंडिंग रनर-दामोदर शर्मा, मनोज मूंद, राजेंद्र भास्कर, हिमांशु गुप्ता, नूपुर जानू, रिचिका गोयल, नीरजा निर्वाणा, डॉ रमा दुबे।
रनिंग मोटिवेटर-डॉ मनोज सोनी, प्रदीप राय, अनिल जयसवाल, लाल चंद मीणा, रेणु शर्मा, सुनील गौड, दिनेश सोनी
प्रमोटिंग हेल्दी लाफइ स्टाइल-निशा शर्मा, अमित बेदी, गिर्राज मीणा, संजय अग्रवाल
फैमिली- 1ः प्रवीण जैन तिजरिया, अर्श जैन, आदी जैन 2ः राजेश डागा, पुत्र रिषभ डागा और पूर्वा डागा
रनिंगकपल- 1ः दिनेश चौधरी, निकिता चौधरी 2ः जयवर्धन शाह, मोनिका शाह
फिटनेस फ्रीक- द टाइगर राइडसः विष्णु टाक, जगजीत सिंह, दिनेश भागवानी, दीपक परनामी, अरविंद जैन, अनिल भूटानी
न्यूफेस- शुभम कुमार सिंह, दिशा मेवानी, पूजा भार्गव
स्पेशल कैटेगरी एक्सेप्शनल एथलीट-चिन्मय शर्मा
शनिवार को ये रहेगा खासः
-माउंट एवरेस्ट विजेता और अल्ट्रा रनर ब्रिज शर्मा के साथ टॉक शो होगा जिसमें वो रनिंग ओर माउंटेनरिंग की जरनी शेयर करेगें।
-फिमेल पेसर्स अपने रन की स्हरजी करेगी -जिसमें शिलांग से इंडिया की फेमस अल्ट्रा रनर बेकी, दिल्ली की गुरमीत अरोरा, गुजरात से अल्का व्यास, जयपुर से डॉ. साधना आर्य, किरनजीत सहित अन्य पेसर्स सम्मिलित रहेगी।
-शनिवार को जयपुर मैराथन की बिब एक्सपो का आखिरी दिन होगा।
10 लाख रूपए की प्राइज मनी
एयू बैंक जयपुर मैराथन की सभी कैटेगरीज में विनर्स को-10 लाख रूपए की प्राइज मनी और मेडल
फुल मैराथन- 42.195 किलोमीटर, समय- सुबह 4 बजे
रूट- अल्बर्ट हॉल दक्षिण गेट से मालवीय नगर पुलिया से ठीक पहले मुडकर अपेक्स सर्किल से यूटर्न कर पुलिया पर चढते हुए जवाहर सर्किल यूटर्न कर बजाज नगर मोड से टोंक रोड पुलिया से पहले वापस स्टार्ट पाइंट, इस रूट के दो राउंड
हाफ मैराथन और पुलिस कप- 21.097 किलोमीटर, समय- सुबह 5 बजे
रूट-अल्बर्ट हॉल दक्षिण गेट से मालवीय नगर पुलिया से ठीक पहले मुडकर अपेक्स सर्किल से यूटर्न कर पुलिया पर चढते हुए जवाहर सर्किल यूटर्न कर बजाज नगर मोड से टोंक रोड पुलिया से पहले वापस यूटर्न कर स्टार्ट पाइंट
10 किलोमीटर मैराथन, समय- सुबह 6ः45 बजे
रूट- अल्बर्ट हॉल दक्षिण गेट से षुरू होकर एमएनआईटी चौराहे से वापस यूटर्न करते हुए वापस स्टार्ट पाइंट
5 किलोमीटर टाइम रन, समय- सुबह 7ः10 बजे
रूट- अल्बर्ट हॉल दक्षिण गेट से शुरू होकर गांधी सर्किल से यूटर्न कर वापस स्टार्ट पाइंट
ड्रीम रन- 6 किलोमीटर, समय- सुबह 8 बजे
रूट-अल्बर्ट हॉल दक्षिण गेट से वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक
रूट पर रनर्स का रखा जाएगा ध्यान
16-एयू बैंक वाटर स्टेशन
06-एयू बैंक ऑरेंज स्टेशन
13-ईएचसीसी मेडिकल स्टेशन
07-गोल्ड फोग एनर्जी स्टेशन
03-माय फिजियो कूल स्टेशन
100-शटल्स ड्रीम रनर्स को वर्ल्ड ट्रेड पार्क से वापस लाने के लिये
रूट पर 19 चीयरअप जोन
रनर्स को चीयरअप करने के लिए पूरे रूट पर 19 चीयरअप जोन बनाए गए हैं इनमें इनमें, फ्यूजन, जैन सोशल ग्रुप, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, एयू बैंक,एक्सटेंसिबेल आईटी, रेज एक्सपर्ट, ईएचसीसी, फोरम, रेज सोलर, बस्कर्स, दैनिक भास्कर,माय एफएम, कलानेरी आर्ट एकेडमी, आईआईएचएमआर, होटल होलीडे इन, तेरापंथी, युवा परिषद्, मानसी क्लब, एसजेटी ग्रुप ऑफ स्कूल, महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी जोन हैं।

LEAVE A REPLY