नई दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अब भारत में अपनी कार की कीमतों में खासी कटौती की है। ऑडी ने अपनी कीमतों में 10 लाख रुपए तक की कटौती कर दी है। यह कीमतें 30 जून तक लागू रहेगी। ऑडी के डीलर्स के अनुसार ऑडी गाडिय़ों के दामो में कटौती प्रवेश स्तर की A-3 सेडान पर 50,000 से लेकर अपने महंगे मॉडल A-8 सेडान मॉडल पर 10 लाख रुपए तक होगी। कंपनी A-3 सेडान से लेकर A-8 प्रीमियम सेडान सरीखी विभिन्न कारों की सेल करती रहेगी। बाजार में इनकी कीमत 30 लाख रपुए से लेकर 1.15 करोड़ रुपए के बीच है। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि यह उनके पुराने स्टॉक को खत्म करने का एक तरीका नहीं है वरन नई कारों पर भी ग्राहकों को छूट दे रहे हैं। इसी तरह जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने मॉडल की पसंद के आधार पर एक्स शोरुम दरों में 12 फीसद तक का लाभ दे रही है। इसमें जीएसटी का लाभ भी शामिल है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY