mla Hanuman Beniwal, new party, jaipur big relly
mla Hanuman Beniwal, new party, jaipur big relly

जयपुर। राजधानी जयपुर में बड़ी हुंकार रैली करके नई पार्टी की घोषणा करके राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनाने का दावा करने वाले निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल एक वायरल ऑडियो से विवाद में आ गए हैं। वायरल ऑडियो में हनुमान बेनीवाल अपने ही कार्यकर्ता को रोटी का इंतजाम नहीं होने, मोबाइल पर हुई वार्ता को वायरल करने, कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं करने को लेकर ना केवल मां-बहन की गालियां दे रहे हैं, बल्कि पीसीसी चीफ सचिन पायलट के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यहीं नहीं कार्यकर्ता को धमका भी रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होते ही हनुमान की छवि को लेकर सोशल मीडिया पर छींटाकशी शुरु हो गई है। साथ ही वायरल ऑडियो से जातिवादी राजनीति का खेल भी उजागर हो रहा है। अपनी ही जाति के नेता को आगे बढ़ाने और जूते-चप्पल उठाने की बातें खूब हो रही है, जिससे सियासी क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल के दलित, मुस्लिम, पिछड़ों को साथ लेकर मोर्चा बनाने और नई पार्टी गठित करने पर सवाल खड़े होने लगे है। ऑडियो में सचिन पायलट को भद्दी गालियां देने से बेनीवाल की छवि पर विपरीत प्रभाव पडऩा तय माना जा रहा है। इससे आमजन खासकर गुर्जर, माली, मुस्लिम, दलित समाज में गलत संदेश जाएगा। खाने का इंतजाम नहीं होने की बात को लेकर अपने ही समर्थक को इस तरह से धमकाना और गालियां देने से लोग जुडऩे के बजाय बेनीवाल से दूर भगेंगे। हालांकि बेनीवाल समर्थकों का कहना है कि वायरल ऑडियो में हनुमान बेनीवाल की आवाज नहीं है। किसी ने हुबहू आवाज निकालकर हनुमान को बदनाम करने की कोशिश की है, लेकिन ऑडियो में आवाज और बोलने का अंदाज हनुमान बेनीवाल का ही बताया जा रहा है। यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY