India will take invincible lead against South Africa, troubled by injuries

मेलबर्न.आस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड को पांच ओवर बाकी रहते सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के तीन मैचों के बाद अपराजेय बनी हुई है। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन पर रोक दिया । तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने तीन विकेट लिये। इसके बाद जीत का लक्ष्य 14. 3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल ( 39 ) और डार्सी शार्ट ( नाबाद 36 ) ने निर्णायक 65 रन की साझेदारी की । आरोन फिंच ने सिर्फ पांच गेंद में 20 रन बनाये । अब आस्ट्रेलिया 21 फरवरी को त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल खेलेगी ।

LEAVE A REPLY