नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टॉप पर पहुंच गए हैं। डेविड ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्र ीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को पछाड़ते हुए डेविड ने यह उपलब्धि हासिल की। वार्नर ने 2016 में 28 वनडे मैचों में 65 की औसत से 1755 रन बनाए हैं। इस उपलब्धि के चलते उसके अब 880 अंक हो गए हैं। विलियर्स के 861 और विराट कोहली 852 के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी 12वें स्थान से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि पूरी टीम ने रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

LEAVE A REPLY