कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने रियासतकालीन दरवाजों के सौन्दर्यकरण कार्य का अवलोकन कर ऐतिहासिक रामपुरा बाजार के हैरीटेज भवनों का प्राचीन स्वरूप रखते हुए सौन्दर्यकरण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। स्वायत्त शासन मंत्री ने सोमवार को नगर विकास न्यास द्वारा करवाए जा रहे परकोटे के भीतर ऐतिहासिक दरवाजों के सौन्दर्यकरण सहित शहर में चल रहे हैं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने रामपुरा बाजार का न्यास अधिकारियों एवं आर्किटेक्ट के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया बाजार के बीच स्थित हेरिटेज भवनों के प्राचीन स्वरूप को बरकरार रखते हुए सौंदर्यकरण कर आकर्षक बनाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विकास कार्य के निरीक्षण की शुरुआत स्टेशन पर ऐतिहासिक सुभाष लाइब्रेरी के सौन्दर्यकरण कार्य से की तथा शेष कार्य पूरी गति से करने के निर्देश दिये। राजकीय महाविद्यालय के बाहर एवं सड़क किनारे विकसित किए गए फुटपाथ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक को कार्य में साफ सफाई एवं गुणवत्ता को लेकर नाराजग़ी व्यक्त कर सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने किशोर सागर तालाब में घोड़े स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे हैं प्लेटफार्म कार्य की भी अवलोकन कर कार्य को निर्धारित समय में पूरा कराने, सालिम सिंह की निर्माणाधीन हवेली के पीछे सीबी गार्डन से जुड़े हिस्से में आकर्षक फाउंटेन एवं गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। रियासतकालीन दरवाजों सूरजपोल दरवाजा पाटनपोल, लाडपुरा दरवाज़ों पर सौन्दर्यकरण के किए गए कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने दरवाजों के ऊपरी हिस्सों में की गई पेंटिंग के कार्य को 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रामपुरा में आधुनिक सुविधाओं युक्त मुक्तिधाम का होगा निर्माण-
स्वायत्त शासन मंत्री ने रामपुरा मुक्तिधाम के समीप चंबल रिवर फ्रंट के चल रहे कार्य की मौके पर पहुंचकर समीक्षा की तथा रामपुरा मुक्तिधाम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए स्वरूप में बनाने के निर्देश दिए। रिवर फ्रंट के निर्माण के चलते वैकल्पिक मुक्तिधाम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान नगर विकास न्यास के ओएसडी आर डी मीणा, न्यास सचिव राजेश जोशी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित न्यास के अभियंता एवं अधिकारी मौजूद रहे।
स्वायत्त शासन मंत्री स्टेशन क्षेत्र में गत दिनों गड्ढे में गिरने से करंट लगने के बाद हादसे का शिकार हुए सोनू मीणा के शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचे तथा दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार सांय भदाना हाउसिंग सोसायटी पहुंचकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए। हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों ने पेयजल की समस्या बताई जिसपर उन्होंने जल्द ही पेयजल व्यवस्था सुचारू होने एवं सोसायटी द्वारा सुरक्षा दीवार बनाए जाने की मांग करने पर जल्द सुरक्षा दीवार के निर्माण करने के न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने हाउसिंग सोसाइटी में वन बीएचके मकानों का शेष रहे निर्माण कार्याे को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
- कंज्यूमर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान