
नई दिल्ली। एक ओर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति इन दिनों कुछ शिथिल पड़ी है। वहीं दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली को लेकर बीसीसीआई क्रिकेट के मार्फत इन रिश्तों में मिठास घोलने को बेकरार जान पड़ रहा है। इसी उद्देश्य से वह इस वर्ष के अंत में दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का मन बना रहा है। इस संबंध में बीसीसीआई ने सरकार से स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है। ताकिा भविष्य में फ्यूचर टूर एंड प्रोग्राम समझौते के तहत वह अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए पाक के साथ क्रिकेट खेल सके। बीसीसीआई ने इस बात गृहमंत्रालय को अपना पत्र भेज दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले तत्कालिन बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने गत वर्ष एक छोटी सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी चाहिए थी। लेकिन दोनों ही देशों के बीच तनाव व आतंकी गतिविधियों के बीच सरकार ने इसकी स्वीकृति देने से इंकार कर दिया था। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बीसीसीआई नवंबर में दक्षिण अफ्रीकी के भारत टूर से पहले दुबई में एक शॉर्ट सीरीज खेलना चाहता है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।