नई दिल्ली। आखिरकार करीब 7 साल के लंबे अंतराल के बाद सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद के मामले में सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में अब यह सुनवाई 11 अगस्त को दोपहर बाद 2.00 बजे से शुरू होगी। जहां 3 जजों की बेंच मामले में सुनवाई करेगी।
बता दें इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से 30 सितंबर, 2010 को फैसला दिया था कि केंद्रीय गुम्बद के नीचे अस्थायी मंदिर की जगह पर ही भगवान राम जन्मे थे। ऐसे में हिंदुओं को वहां पर पूजा करने का अधिकार है। फैसले में अयोध्या की 2.7 एकड़ विवादित भूमि रामलला, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश जारी किया गया। हालांकि बाद में वक्फ बोर्ड की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फैसले पर रोक लगा दी थी। वहीं मामले में बाकी पक्ष भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। तब से लेकर ही इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई थी।
-दिया था आश्वासन
हाल ही करीब 2 हफ्ते पहले चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी को अयोध्या विवाद की सुनवाई जल्द शुरू करने के मामले में आश्वस्त किया था। स्वामी ने जल्द सुनवाई के लिए 21 जुलाई को मामला चीफ जस्टिस के सामने मेंशन किया था। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा था कि जल्द ही हम मुख्य मामले की सुनवाई शुरू करने जा रहे हैं। इस पर जल्द ही फैसला लेंगे।