Electronic fees collection -Tall Plaza- Fast tag corridor
Electronic fees collection -Tall Plaza- Fast tag corridor

नई दिल्ली। नोटबंदी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल को एक दिसंबर तक फ्री कर दिया है। वैसे आपको बता दें कि नोटबंदी के 16वें दिन (24 नवंबर को) आज रात 12 बजे के बाद से हाईवे पर टोल फ्री की मियाद खत्म होने वाली थी। इससे पहले 11 नवंबर को यह मियाद बढ़ाकर 24 नवंबर तक की गई थी। सरकार के इस फैसले से हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के राहत की सांस ली है क्योंकि 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद से टोल पर खुले पैसों को लेकर काफी दिक्कत हो रही थी। गौरतलब है कि कालेधन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को 500 और 1000 के मौजूदा करेंसी नोटों का प्रचलन बंद करने की घोषणा के बाद देश में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि सरकार ने शुरुआत में लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए अस्पताल, पेट्रोल पंप, रेलवे-बस टिकटघर तमाम महत्वपूर्ण स्थानों पर 11 नवंबर की रात तक इन नोटों के लेनदेन की अनुमति दे दी थी। इस मियाद को फिर बढ़ाकर 24 नवंबर तक कर दिया गया था

LEAVE A REPLY