नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत को 15 अगस्त की बधाइयां दी हैं। यह खबर पढ़कर आप चौकिए मत। पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर यह देखा गया। जहां पाकिस्तान ने अपनी सरकारी वेबसाइट के जरिए भारत को 15 अगस्त की बधाइयां दी वो भी राष्ट्रगान गाकर दी।
दरअसल यह पूरा मामला वेबसाइट हैक से जुड़ा हुआ है। किसी अज्ञात हैकर ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट को हैक कर 15 अगस्त की बधाई पोस्ट कर दी। इस पोस्ट के खुलने के साथ ही इसके बैकग्राउंड में भारत के राष्ट्रगान की धुन साफ सुनी जा सकती है। हालांकि कुछ देर बार इसे दुरुस्त कर दिया गया। फिर भी पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर 15 अगस्त का बधाई संदेश देता स्क्रीनशॉट माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिवटर व सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसके साथ पाकिस्तान की एक पोल यह भी खुल गई कि पाक साइबर हमले से लडऩे के मामले में बिलकुल भी सक्षम नहीं है। उसकी साइट पर कोई भी सेंध लगा सकता है।