
चण्डीगढ़। यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट पंचकूला से दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम इसां को जेल में कोई लग्जरी सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्हें जेल नियमों के तहत सामान्य कैदी की तरह रखा गया है और सामान्य कैदी की तरह सुविधाएं दी जा रही है। डीजीपी जेल हरियाणा पुलिस एपी सिंह ने मीडिया को बताया कि मीडिया में बाबा राम रहीम को गेस्ट हाउस और उन्हें लग्जरी सुविधाएं दिए जाने की बात कही जा रही है, वो पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।
उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है और ना ही कोई सेवादार उनके साथ है। उन्हें सुमाराया जेल में रखा गया है। वे एक सामान्य बैरक में है, जहां दूसरे कैदी भी है। जेल नियमों के तहत जो सामान्य कैदी को सुविधाएं मिलती है, वे तमाम तरह की सुविधाएं और खाना उन्हें दिया जा रहा है। कोई सेवादार साथ नहीं है।