Baba Ram Rahim, Sadhvi sexual exploitation, Sadhvi misdemeanor case, conviction, CBI court Panchkula, Justice Jagdish Singh, Punjab-Haryana, violence, stress, stones, arson, 10 deaths, dozens injured
Baba Ram Rahim, Sadhvi sexual exploitation, Sadhvi misdemeanor case, conviction, CBI court Panchkula, Justice Jagdish Singh, Punjab-Haryana, violence, stress, stones, arson, 10 deaths, dozens injured

चण्डीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट के बाबा राम रहीम को दोषी करार देते ही पंजाब-हरियाणा में शुक्रवार को हिंसा शुरु हो गई है। खासकर पंचकूला में उग्र हिंसा चल रही है। बाबा राम रहीम को दोषी करार देने की सूचना जैसी ही पंचकूला में मौजूद समर्थकों को लगी तो वे आग बबूला हो गए और उन्होंने लोगों, जवानों और मीडियाकर्मियों पर हमले शुरु कर दिए। बताया जाता है कि जानलेवा हमलों में अब तक १० लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों गंभीर घायल हो गए हैं। हमलावरों के हाथ में धारदार हथियार हैं, जिनसे वे हमले कर रहे हैं। उत्तेजित हो गए। उन्होंने पथराव शुरु कर दिया। सरकारी कार्यालयों में आगजनी शुरु कर दी।

गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। धारदार हथियारों से लोगों, मीडियाकर्मियों और जवानों पर हमला कर दिया। जानलेवा हमले से पंचकूला में ही १० जनों की मौत हो गई है। पंचकूला, सिरसा व मिनसां में कर्फ्यू लगा दिया है। वहां सेना को तैनात कर दिया गया है। पंचकूला, सिरसा, मनसां और दूसरे शहरों में हिंसा शुरु हो गई है। हथियारों के साथ बाबा राम रहीम के समर्थक सड़कों पर घूम रहे हैं। वे वाहनों पर हमले कर रहे हैं। पुलिस और सरकारी कार्यालयों एवं मीडियाकर्मियों पर हमले कर रहे हैं। वाहनों को आग लगा दी है। पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले करने की सूचना है। कई जगहों पर रास्ते जाम कर दिए गए बाबा के समर्थकों ने। पंजाब, हरियाणा में धारा १४४ लागू होने के बाद भी बाबा राम रहीम के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हुए। उधर, धीरे-धीरे पंजाब-हरियाणा में हिंसा और तनाव बढ़ने की सूचना है। लोग सड़कों और बाबा के आश्रमों में जमा हो रहे हैं। गौरतलब है कि साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट पंचकूला के जस्टिस जगदीश सिंह ने शुक्रवार को बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है और सजा के बिन्दुओं पर सोमवार को कोर्ट फैसला सुनाएगी।

LEAVE A REPLY