चण्डीगढ़। साध्वी दुष्कर्म केस मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है। बाबा राम रहीम को जेल की बैरक नम्बर नौ में रखा गया है। हालांकि रात को उन्हें अप्रूवल जेल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां सभी तरह की सुविधाएं है। हालांकि जेल जाते ही बाबा राम रहीम ने तबीयत खराब होने की बात कही। जेल में पहले से मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उन्हें चेकअप किया, लेकिन फिट बताया।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, बाबा राम रहीम पूरी रात सो नहीं पाए और बैरक में ही घूमते रहे। वे बैचेन से दिखे, हालांकि उन्होंने रात का खाना खाया। दो रोटी, दाल, आम और नींबू का अचार खाने में लिया। रात को भी उनके स्वास्थ्य की जांच की गई, जो ठीक पाई गई। उधर, सीबीआई कोर्ट पंचकूला से उन्हें हेलिकॉप्टर से रोहतक जेल में लाया गया। रोहतक जेल को पूरी तरह से सील कर रखा है। हजारों पुलिस फोर्स व पैरा मिलिट्री जवान वहां तैनात कर रखे हैं, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो सके।