नई दिल्ली। गौवंश, योगा, भारतीय उत्पाद व औषधि को संरक्षण देने के लिए बाबा रामदेव और उनकी संस्था पतंजलि दिन-रात एक किए हुए है। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भारतीय गौवंश खासकर बैलों को बचाने के लिए एक अभिनव योजना पर काम कर रहे हैं। वह है बैलों की मदद से बिजली पैदा करने का। इसके लिए वे लगातार काम भी कर रहे हैं और बिजली बनाने की कम्पनियों से रिसर्च भी कर रहे हैं। बाबा रामदेव का इसके पीछे मकसद बैलों को कत्लखाने में जाने से रोकना है, साथ ही बैलों की मदद से बिजली पैदा करके किसानों की आर्थिक मदद करना है। अगर इनका यह प्रयोग सफल रहा तो ना केवल बैल बूचडखाने में जाने से बचेंगे, बल्कि किसानों का बिजली संकट भी दूर हो सकेगा। इससे आर्थिक मदद मिलेगी सो अलग। पतंजलि के एमडी बालकृष्ण के मुताबिक दो बड़ी कंपनियां इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अभी एक टर्बाइन से ढाई किलोवॉट बिजली मिल पाई है। इस रिसर्च को ओर मजबूत बनाया जा रहा है। बुल पावर से किसानों में आर्थिक समृद्धि आएंगी, वहीं गांव-खेत व ढाणी तक बिजली संकट दूर हो सकेगा।

LEAVE A REPLY