Babbar Khalsa's 4 terrorists arrested, explosives recovered

चंडीगढ़ । पंजाब के लुधियाना जिले में खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के 4 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार हुए बब्बर खालसा के सात सदस्यों से पूछताछ के बाद इन्हें दबोचा गया है। इन सदस्यों के पास से 3 बंदूकें और कुछ विस्फोटक भी बरामद किया गया है।

लुधियाना पुलिस आयुक्त आर.एन. ढोके ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि समूह ने खालिस्तानी विचारधारा और कट्टरपंथी सिख संगठनों का विरोध करने वालों और इनके खिलाफ लिखने वालों पर हमला करने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के कनेक्शन कथित तौर पर सुरिंदर सिंह बब्बर से माना जा रहा है, जो कि इन्हें पैसा और हथियार मुहैया करा रहा था। फिलहाल सुरिंदर लंदन में रह रहा है।

LEAVE A REPLY