नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बुधवार को आपराधिक साजिश में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत अन्य नेताओं पर केस चलाने की अनुमति देने संबंधी फैसले पर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने कहा है कि हमनें कोई साजिश नहीं की, जो भी हुआ देश के सामने हुआ और खुल्लम खुल्ला था। अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा, इसे कोई नहीं रोक सकता है। आज ही अयोध्या जा रही हूं। भारती ने कहा, गंगा, अयोध्या और तिरंगे पर कोई भेद नहीं है। उन्होंने स्वीकारा है कि वह छह दिसम्बर को बाबरी विध्वंस के दौरान अयोध्या में थी। इसमें साजिश की कोई बात नहीं है। तब अयोध्या आंदोलन में मेरी भी भागीदारी थी। मुझे कोई खेद नहीं है। कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं। उस आंदोलन की भागीदारी में मुझे गर्व है। उमा भारती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस द्वारा इस्तीफा दिए जाने संबंधी बयान पर कहा कि जो पार्टी 1984 में सिख विरोधी हिंसा में लिप्त रही, उन्हें इस्तीफा मांगने का कोई हक नहीं है। वैसे भी अभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ है, जो इस्तीफा मांगा जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा और गंगा भी साफ होगी।

LEAVE A REPLY