दिल्ली। स्वच्छता जन आंदोलन में लोगों को प्रतिभागिता के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें आवास और शहरी विकास मामले मंत्रालय द्वारा आज शुरू किए गए ‘स्वच्छता सर्वेक्षण – 2018’ के साथ जोड़ने के लिए एक गीत पेश किया जिसकी पहली पंक्ति है – ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है’।
सर्वेक्षण के गान के रूप में गाए जाने वाले इस गीत को भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पेश किया। सुप्रियो की परिकल्पना को जाने-माने गीतकार श्री प्रसून जोशी ने अपनी कलम से साकार किया और निर्माता मुकेश भट्ट ने स्वेच्छा से इसे मंत्रालय के लिए तैयार किया तथा श्री शंकर महादेवन ने इसे संगीतबद्ध किया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ लोगों को जोड़ने के लिए आज से इसका सोशल मीडिया सहित विभिन्न मंचों पर व्यापक उपयोग किया जाएगा। इस गीत को बाबुल सुप्रियो, उदित नारायण, श्रेया घोषाल, अल्का याज्ञनिक, आकृति कक्कड़ और शान बैनर्जी तथा बच्चों ने मिलकर गाया है। गीत में अमिताभ बच्चन और श्री सचिन तेंदुलकर के संदेश भी हैं।
गीत की पहुंच बढ़ाने के लिए इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी डब किया जाएगा।