labour law

बीकानेर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के बैनर तले 29 जून 2015 को स्वास्थ्य भवन जयपुर पर दिए गए धरने के दौरान नर्सेज पर पुलिस कार्यवाही के बाद 14 नर्सेज नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमों को सरकार ने वापस ले लिया है।

नर्सेज नेताओं पर दर्ज मुकदमों व लाठी चार्ज के विरोध में नर्सेज का राज्यव्यापी आन्दोलन और अधिक तीव्र हुआ। इस पर सरकार ने संगठन के साथ वार्ता कर नर्सेज की मांगों पर सकारात्मक समाधान व नेताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने पर लिखित सहमति बनी। लिखित समझौते की अनुपालना में राज्य सरकार के गृह सचिव दीपक उप्रेती, माननीय चिकित्सा मंत्री के सहयोग से अभी हाल में नर्सेज नेताओं पर दर्ज मुकदमें वापस ले लिए गए। जिस पर राज्यभर की नर्सेज के साथ बीकानेर नर्सेज एसोसिएशन ने आभार जताकर खुशी जताई। बीकानेर जिले से इन 14 नर्सेज नेताओ में जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा और मांगीलाल प्रजापत शामिल थे।

LEAVE A REPLY