बिहार के सुपौल जिले में प्रेमी युगल को लव मैरिज करने की पंचायत ने एेसी सजा सुनाई, जिसकी चर्चा चहुंओर हो रही है। पंचायत में दबंगों ने प्रेमी युगल के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। दूल्हे को कान पकड़ के सरेआम उठक बैठक कराया और दुल्हन से सबके सामने थूक चटवाया। इतना ही नहीं दोनों के परिजनों से 11-11 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

LEAVE A REPLY