जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने उनका पीछा कर रहे पुलिस दल पर शनिवार देर रात ताबड़तोड गोलियां चला दी। गोली लगने से फतेहपुर सीआई मुकेश कानूनगो, सिपाही रामप्रताप की मौत हो गई। वहीं कुछ सिपाही घायल है। इस वारदात के बाद बदमाशों ने फतेहपुर में हवाई फायर किए हैं।
मुकेश कानूनगो जयपुर के नजदीक हस्तेडा गांव के है और जयपुर में मुरलीपुरा क्षेत्र में रहते हैं। उनके भाई प्रणव कानूनगो एडीजे कोर्ट में लोक अभियोजक है और एक भाई पटवारी है। मुकेश व रामप्रताप का पोस्टमार्टम चल रहा है। शाम तक दोनों का अंतिम संस्कार होगा। उधर, सीआई व सिपाही की मौत के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश दी है। कुछ को हिरासत में लिया है।
– दुश्मन पर हमला करने आए थे बदमाश
जानकारी मिली है कि हमलावर बदमाश फतेहपुर के एक जने पर हमला करने आए हुए थे। वे हथियारों से लैस थे। हमले के बारे में पता चलने पर युवक सीआई मुकेश कानूनगो के पास गया और हथियारबंद बदमाशों के हमले की जानकारी दी। इस पर मुकेश व तीन-चार सिपाही उस युवक को लेकर बदमाशों के स्थान पर गए तो वे उन्हें देख वाहन से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो एक जगह पर घात लगाकर बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरु कर दी। सीआई मुकेश व रामप्रताप के गर्दन, सीने में गोली लगी। छर्रे लगने से दूसरे सिपाही घायल हुए। गोलियां चलाने के बाद बदमाश वहां से चले गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुकेश, रामप्रताप को फतेहपुर अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस दल पर हमले और सीआई व सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। क्षेत्र की कड़ी नाकेबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।