नई दिल्ली। एशिया मिश्रित बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की शुक्रवार को हार के साथ भारत की आशाएं खत्म हो गई। क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड ने भारतीय खिलाडिय़ों को 2-3 से शिकस्त दी। पहला गेम भारतीय खिलाडिय़ों ने जीता, लेकिन अगले दोनों गेम उन्होंने गंवा दिए। इस हार से सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया। सैयद मोदी टूर्नामेंट में गोल्ड चैम्पियन प्रणय जेरी चोपड़ा और एन. रेड्डी की जोड़ी ने भारत के लिए खराब शुरुआत की। इस जोड़ी को मिश्रित युगल में सावित्री अमित्रापाई और देचापोल पुआवारानुकरो से 25-23, 10-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा। बाद में प्रणय ने दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी सुपानयु अविहिंगसानोन को 21-18, 21-15 से शिकस्त देकर भारत को बराबरी दिलाई। मनु और सुमित ने पुरुष युगल मैच में जीत दर्ज की है। इसी तरह नेशनल चैम्पियन रितुपर्णा, चोचुवोंग से मैच हार गई। इससे थाइलैंड बराबरी पर पहुंच गया। बाद में महिला युगल के निर्णायक मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा व सिक्की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY